पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के पात्र छात्र/छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति के विषय में आवश्यक जानकारी

सोनभद्र,जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सोनभद्र ने अवगत कराया है की जनपद के समस्त अन्य दशमोत्तर शिक्षण संस्थान (कक्षा 11-12 को छोड़कर) के कक्षाओं में अध्ययनरत समस्त अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के पात्र छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के ऐसे पात्र छात्र/छात्राएं जिनके गत कक्षा का प्राप्तांक 62.60 प्रतिशत की मेरिट कट आफ तक है को छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि से निदेशालय द्वारा लाभान्वित किया गया है। उपरोक्त गत कक्षा के प्राप्तांक के नीचे व 50 प्रतिशत मेरिट कटआफ तक के पात्र छात्र/छात्राएं बजट के अभाव में वंचित रह गये है एवं लाभान्वित नही हो सके है।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper