पीपीएस (रिटायर्ड) वेल फेयर एसोसियेशन का वार्षिक अधिवेशन संपन्न

लखनऊ: सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियो की संस्था पीपीएस (रिटायर्ड) वेल फेयर एसोसियेशन का वार्षिक अधिवेशन आज पुलिस रेडियो प्रशिक्षण विद्यालय महानगर लखनऊ के सभागार में एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री गौतेन्द्र पाल सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

उत्तर प्रदेश के महानिदेशक पुलिस देवेन्द्र सिंह चौहान समारोह के संरक्षक के रूप में रहे। अधिवेशन में मुख्य अतिथि माननीय बृजेश पाठक उपमुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार की गरिमा मई उपस्थिति रही। माननीय जस्टिस श्री कमलेश्वर नाथ एवं पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री अतुल अधिवेशन/ विशिष्ठ अतिथि उपस्थित रहे कार्यक्रम के प्रारम्भ में एशोसियेशन विगत 1 वर्ष में दिवगत..84 सदस्यो तथा अन्य 5 सदस्यो की धर्मपत्नी को श्रद्धाजलि दी गई।

वर्षिक रिपोर्ट की प्रस्तुति में महासचिव श्री श्याम पाल सिंह ने बताया कि 14 वर्ष पूर्व कुछ सदस्यो के साथ संस्था का प्रादभाव हुआ था। पूरे प्रदेश में आज लगभग 1600 सदस्यो से भी अधिक सदस्यो का पारिवारिक रूप ले चुकी है। संस्था के सदस्यो की आर्थिक / सामाजिक न्यायिक एवं चिकित्सा सम्बन्ध समस्याओं का निराकरण किया जाता है समय-समय पर पुलिस प्रशासन का भी सहयोग किया जाता है।

संरक्षक महानिदेशक पुलिस डी0एस0 चौहान उ0प्र0 के सम्मुख पुलिस कर्मियो की चिकित्सा सम्बन्धो/ पेंशन सम्बन्धी समस्याओं को प्रस्तुत किया गया सदस्यो की समस्याओं में प्रमुख चिकित्सा सम्बन्धी समस्याओ हेतु पुलिस/पी0ए0सी0 हॉस्पिटल को उच्चकृत कर उत्तम एंव त्वरित चिकित्सा हेतु बनाये जाने का प्रयास किया जाना चाहिये ताकि सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियो की चिकित्सा सम्बन्धी समस्याओं के निदान किये जा सके। महानिदेशक ने अनुश्रवण के बाद निदान के लिये 100 प्रतिशत अस्वास्थ्त किया । महानिदेशक महोदय ने कहा की अनुभव के आधार पर पुलिस विभाग के सहायतार्थ सेवानिवृत्त कर्मी सहयोगी बने।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के आग्रह किया गया कि पुलिस/पी०ए०सी० हॉस्पिटल को ध्यान देते हुये सभी सुविधाये उपलब्ध कराने की कृपा करे तथा सी0एम0ओ0 को निर्देशित करे चिकित्सा प्रति पूर्ति के सम्बन्ध में विलम्ब न होने को सी0एम0ओ0 निर्देशित करने की कृपा करे तथा हेल्थ कार्ड काफी मात्रा में लम्बित है कृपया विभाग को निर्देशित करे की इस ओर तीव्रगति से कार्य कर उपलब्ध कराने की कृपा करे।

सभी हॉस्पिटल को निर्देशित करे की सेवानिवृत्त एवं वरिष्ठ नागरिको के लिए हॉस्पिटलो में बने अलग पृथक काउन्टर को संवेदन शीलता से चिकित्सक तत्काल सहायता प्रदान करने हेतु निर्देशित करने की कृपा करे। प्राथमिकता के आधार पर माननीय उपमुख्यमंत्री अवकाश प्राप्त व वरिष्ठ जनो की चिकित्सा सम्बन्धी बातो को सुनकर पूर्ण आश्वासन दिया की समस्यो का तत्काल निदान किया जायेगा। उक्त एसोसियेशन की प्रगति में कार्यकारिणी और समस्त उ0प्र0 के सम्मानित सदस्यो का हार्दिक सहयोग मिलता है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper