जम्मू: पुलवामा जिले के गंगू क्षेत्र में गुरुवार को आतंकियों ने पुलिस व सीआरपीएफ के एक गश्ती दल पर हमला किया। जिसके बाद पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की। थोड़ी देर तक दोनों तरफ से चली गोलीबारी के बीच आतंकी मौके से फरार हो गए। इस हमले में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। सुरक्षाबलों ने हमले के तुरंत बाद पूरे क्षेत्र को घेर आतंकियों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया है।
एसएसपी पुलवामा मोहम्मद असलम ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि गुरुवार को पुलिस व सीआरपीएफ के गश्ती दल पर आतंकियों ने गोलीबारी कर हमला किया। इस हमले में किसी प्रकार के नुकसान के कोई समाचार नहीं है। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबदी कर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------

------------------------------------------------------

--------------------------------------------------------

-------------------------------------------------------------------

---------------------------------------------

---------------------------------------------------------------

---------------------------------------------------------

--------------------------------------------------------------------------

-----------------------------------------------------------

--------------------------------------------------

-----------------------------------------------------------------------------------------
-----------
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------