पुलिस अधीक्षक द्वारा एंटीरोमियों टीम को महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश
रायबरेली। पुलिस अधीक्षक अलोक प्रिदर्शी के निर्देशन में पुलिस लाइन में जनपद की समस्त एंटीरोमिया/महिला बीट्स अधिकारियों के साथ बैठक की गयी है। जिसमें जनपद के समस्त एंटीरोमियों टीमों द्वारा सक्रियता पूर्वक थाना क्षेत्र अन्तर्गत बस स्टैण्डर्ड, सार्वजनिक स्थानो प्रमुख चौराहा, कस्बो, प्रमुख बाजारों मंदिर, शिवालयो, स्कूल विद्यालयों के आस-पास पैदल गस्त करते हुए सघन चेकिंग की जायेगी एवं स्कूलों में जाकर उनकी सुरक्षा एवं साइबर अपराध के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी। सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित पिंक लेटर बाक्स भी चेक किये जाये एवं अकारण घूमने वाले लड़को, शहदो से पूछतांछ करते हुए उनसे शपथ पत्र भरवाये जाये। महिला सम्बन्धित सभी शिकायतों को सुनकर थानाध्यक्षों के अवगत कराया जाये।
पुलिस उपाधीक्षक वंदना सिंह ने सभी पुलिस कर्मियों को उक्त दिशा निर्देश के अनुपालन के सम्बन्ध में कड़े निर्देश दिये। जिला प्राबेशन कार्यालय से महिला सुरक्षा एवं मिशन शक्ति कार्यक्रम के सम्बन्ध में बाल संरक्षण अधिकारी बीरेन्द्र पाल ने महिला सुरक्षा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, विधवा पेंशन, कन्या सुमंगला योजना तथा महिलाओं से सम्बन्धित अन्य जानकारियॉ विस्तार पूर्वक पुलिस बीट के अधिकारियों एवं महिला आरक्षियों को दी। बाल कल्याण समिति के सदस्य मिलिंद द्विवेदी ने पाक्सो अधिनियम से सम्बन्धित 18 वर्ष से कम आयु की पीड़िताओं की सहायता के विषय में बैठक में विस्तार से जानकारी दी। इस बैठक में आईपीएस, जिला चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के सदस्य मिलिंद द्विवेदी, बाल सरक्षण अधिकारी वीरेंद्र पाल, वन स्टाप सेन्टर मैनेजर श्रद्धा सिंह, महिला थाना प्रभारी, रेखा सिंह आदि मौजूद रहे।