पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र द्वारा मिर्जापुर परिक्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षकों एवं नोडल अधिकारियों के साथ आगामी नगर निकाय निर्वाचन-2023 व विधानसभा उपचुनाव (395-छानबे) की तैयारियों के संबंध में वर्चुअल बैठक

मीरजापुर,पुलिस उपमहानिरीक्षक, विंध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर आर0पी0 सिंह की अध्यक्षता में आगामी नगर निकाय निर्वाचन-2023 व विधानसभा उपचुनाव (395-छानबे) के दृष्टिगत परिक्षेत्र के तीनो जनपदों के अपर पुलिस अधीक्षकों एवं नोडल अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। इस दौरान आगामी चुनाव सम्बन्धी सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु जनपदीय स्तर पर चुनाव नोडल अधिकारी एवं चुनाव सेल का गठन किया गया है। आगामी चुनाव पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पूर्व में ही अवैध शराब/ शस्त्रों /मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी पर रोकथाम हेतु विशेष अभियान प्रभावी रूप में संचालित किया जाए तथा मतदान में व्यवधान डालने वाले कारको/व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाय । मतदान केन्द्रों/स्थलों का भौतिक सत्यापन करा लिया जाय एवं विगत नगर निकाय चुनाव वर्ष-2012/2017 के दौरान पंजीकृत अभियोगों के अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाने के साथ ही जनपदों में विविध संसाधनों की उपलब्धता एवं आवश्यकता तथा परिक्षेत्र के तीनो जनपदों में पुलिस बल की उपलब्धता एवं आवश्यकता पर चर्चा की गई।
इस दौरान बैरियर ड्यूटी लगाकर संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग करने, अराजक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने, टॉप-10 अपराधियों, महिला संबंधी अपराधों में अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने, इनामिया/ हिस्ट्रीशीटरों अपराधियों पर नकेल लगाने के साथ ही साथ कड़ी निगरानी व चेकिंग करने, मतदान केन्द्रों/बूथों का निरीक्षण करने तथा आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गये।
इसके अतिरिक्त साथ ही साथ मीटिंग में उपस्थित सभी अधिकारीगण को निर्देश दिया कि अपने जनपद में वाहन चेकिंग एवं फुट पेट्रोलिंग लगातार करवाये, बोर्डर सीलिंग हेतु पॉइंट को चिन्हित करें। थानावार मतदान केन्द्रों /मतदेय स्थलों का विवरण प्राप्त कर पारदर्शी, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण बनाये रखने हेतु सामान्य/ संवेदनशील/ अतिसंवेदनशील/ अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर समुचित पुलिस प्रबन्ध कराते हुए शान्ति सुरक्षा/यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित कराने के निर्देश दिएl

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper