पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र द्वारा परिक्षेत्र के तीनो जनपदों में बृहद निर्माण कार्य/अनुरक्षण कार्य की समीक्षा बैठक में दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

मिर्जापुर,पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर आर0पी0 सिंह द्वारा परिक्षेत्र के तीनो जनपदों में प्रचलित बृहद निर्माण कार्य/अनुरक्षण कार्य के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी तो पाया कि जनपद मीरजापुर में कुल 06, जनपद सोनभद्र में कुल 17 तथा जनपद भदोही में कुल 04 बृहद निर्माण कार्य विभिन्न कार्यदायी संस्था द्वारा किया जा रहा है। जिसके सम्बन्ध में उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपदों में ऐसे बृहद निर्माण कार्य जो 80 प्रतिशत या इससे अधिक पूर्ण हो चुके हों, उनके हेण्डओवर की कार्यवाही हेतु एक समिति गठित कर कार्यदायी संस्था से इन्वेन्ट्री प्राप्त कर नियमानुसार हेण्डओवर की कार्यवाही करायी जाये। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि पुलिस अधीक्षक स्तर पर कार्यदायी संस्था के साथ एक बैठक कर समीक्षा कर लें कि प्रचलित कार्य पूर्ण करने में क्या कठिनाई आ रही है, इस कठिनाई को दूर करते हुये तीनों जनपदों में प्रचलित बृहद कार्य को इसी वित्तीय वर्ष में पूर्ण किया जाये।
इस दौरान सुश्री मंजरी राव, क्षेत्राधिकारी भवन जनपद मीरजापुर, श्री राहुल पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी भवन जनपद सोनभद्र, श्री उमेश्वर प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन जनपद भदोही सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper