पूर्व राज्यपाल की पत्नी कुंदा नाईक के निधन पर भाजपा नेता अम्मार रिज़वी ने जताया शोक

लखनऊ: पूर्व राज्यपाल, उ0प्र0 श्री राम नाईक की धर्मपत्नी श्रीमती कुंदा नाईक के देहान्त पर चरैवेति! चरैवेति! सलाहकार समिति के अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डाॅ0 अम्मार रिज़वी ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि आदरणीया श्रीमती कुंदा नाईक जी के निधन के समाचार से हमें, हमारे परिवार के सदस्यों, मित्रजनों एवं चरैवेति! चरैवेति!! सलाहकार समिति के सदस्यों को बेहद दुःख हुआ।

स्व0 कुंदा जी, सादगी, शराफत और इंसानियत की जीती जागती तस्वीर थीं। पाॅंच साल राजभवन में रहने के दौरान हर एक की उन्होंने सहायता की। वह एक इंतेहाई हमदर्द एवं हमेषा दूसरे के दुख दर्द को समझने वाली महिला थीं।

मेरे और मेरे सारे परिवार के लिए उनका इस दुनिया में ना रहना एक अपूर्णनीय क्षति है। लेकिन कोई भी चीज़ मृत्य से छुटकारा नहीं पा सकती। कृपया हमारी ओर से, हमारे सारे परिवार, मित्रों एवं चरैवेति! चरैवेति!! सलाहकार समिति के सदस्यों की ओर से हार्दिक संवदेनायें स्वीकार करें। हम सब ईष्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह स्व0 कुंदा जी की आत्मा को शान्ति एवं सभी परिवारजनों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper