पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी 7 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया गया

बरेली 09 दिसम्बर। पूर्व वर्ष की भांति विगत दिन 7 दिसम्बर, 2022 को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया गया। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के उपलक्ष्य में दान देकर दिवंगत को श्रद्भा सुमन अर्पित किये। हमारे सैनिक अपना जीवन देश की रक्षा के लिये बलिदान कर देते हैं। वे देश की रक्षा के लिये कठिन परिस्थितियों तथा दुर्गम स्थल व जलवायु में सदैव तैनात रहते हैं। हमारी सेना का इतिहास गौरवमयी रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सेना न सिर्फ युद्भ में बल्कि शान्ति काल में भी उत्कृष्ट सेवा प्रदान करती है। वे हमारे नभ, जल और थल की सीमाओं की कठिन से कठिन परिस्थितियों में 24 घंटे चौकसी करते हैं। इसके अतिरिक्त जहां कही भी देश का इनकी सेवाओं की आवश्यकता होती है, वे अपनी अमूल्य सेवायें प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि जनपद बरेली के सैनिकों को 01 महावीर चक्र, 04 वीर चक्र, 03 शौर्य चक्र, 19 सेना मेडल, 05 मेंशन इन डिस्पैच, 02 अति विशिष्ट सेवा मेडल, 02 परम विशिष्ट सेवा मेडल व 03 विशिष्ट सेना मेडल से अंलकृत किया गया है।
इस वर्ष 8 यू0पी0 एन0सी0सी0 गर्ल्स बटालियन व 21 यू0पी0 एन0सी0सी0 बटालियन के 23 एन0सी0सी0 व एन0सी0सी0 स्टाफ ने उत्साह के साथ प्रसन्नता पूर्वक बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वह चंदा भी संग्रह किया। एनसीसी बच्चों का योगदान बहुत ही सराहनीय रहा है। एन0सी0सी0 से हिस्सा लेने वाले स्टाफ व बच्चों के नाम इस प्रकार है। प्रथम ऑफिसर कुंती महता, बी0एच0एम0 जीत सिंह, खुशबू कठेरिया, शीतल, तनिष्का, पूजा यादव, निधि सिंह, रवि सोलंकी, नेहा सिंह, अलका, सीमा, सेजल, रवि सिंह, सुधांशु सिंह, अतुल सिंह, मनन जेटली, रौनक माथुर, विकास मौर्य, प्रयांशु राना, मयंक सक्सेना, मोहित चौधरी, आदित्य सिंह तोमर, अमरजीत सिंह व सचिन सिंह।
झंडा दिवस पर दी गई धनराशि आयकर की धारा 80 जी (5) ¼vi½ of Income Tax Act 1961 के अंतर्गत 100 प्रतिशत कर मुक्त होती है। झंडा दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के स्टाफ श्री राममूर्ति सिंह यादव, श्रीमती प्रभा, श्री पंकज, श्री लियाकत अली, हवलदार जीत सिंह, हवलदार जगदीश ने जिले के समस्त विभागों एवं संस्थाओं में फ्लैग वितरण भी कराएं।
यह जानकारी जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल श्री राघवेंद्र सिंह राघव ने दी है।
बरेली से ए सी सक्सेना ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper