पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों/दिव्यागंत सैनिकों की पत्नियों एवं उनके आश्रितों को निशुल्क इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी प्रशिक्षण,एस0एस0बी0 कोचिंग,कंप्यूटर फैशन डिजाइन कोर्स,कंप्यूटर टैली कोर्स
सोनभद्र,पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों/दिव्यागंत सैनिकों की पत्नियों एवं उनके आश्रितों को निशुल्क 480 घंटे इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी प्रशिक्षण, एस0एस0बी0 कोचिंग 300 घंटे, कंप्यूटर फैशन डिजाइन कोर्स 180 घंटे कंप्यूटर टैली कोर्स करने हेतु पूर्व सैनिक इच्छुक अभ्यर्थी करें आवेदन।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन नौसेना आशुतोष चैधरी ने अवगत कराया है कि जनपद सोनभद्र में निवास करने वाले पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों/दिव्यागंत सैनिकों की पत्नियों एवं उनके आश्रितों को निशुल्क 480 घंटे इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी प्रशिक्षण 30 दिन का एस0एस0बी0 कोचिंग 300 घंटे कंप्यूटर फैशन डिजाइन कोर्स 180 घंटे कंप्यूटर टैली कोर्स कराया जाना प्रस्तावित है उक्त प्रशिक्षण हेतु इच्छुक पूर्व सैनिकों उनकी विधाओं एवं उनके आश्रितों से अनुरोध है कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना नाम जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय कमरा नंबर 52 विकास भवन लोहड़ी सोनभद्र में शीघ्रताशीघ्र देने का कष्ट करें एवं इस प्रशिक्षण का लाभ उठाएं।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र