प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में उपाध्यक्ष बरेली विकास प्राधिकरण ने बैंकों के साथ बैठक की

बरेली: उपाध्यक्ष बरेली विकास प्राधिकरण श्री जोगिन्दर सिंह ने कल प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) हेतु निजी निर्माताओं द्वारा बनाये जा रहे भवनों पर ऋण सुविधा उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में बैंकों के साथ बैठक की।

बैठक में लगभग सभी उपस्थित बैंको द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि निर्माता फर्म द्वारा ट्राई पार्टी एग्रीमेन्ट करते हुए जमानत ली जाती है, तब बैंकों के लाभार्थियों को ऋण प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में कोई आपत्ति नहीं है। बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा इस सम्बन्ध में आगे आकर 300 लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराये जाने एवं पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक द्वारा 200 लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराये जाने हेतु एक मानक अनुबन्ध पत्र तैयार कर प्राधिकरण को उपलब्ध कराये जाने हेतु आश्वासन दिया गया। निर्माता फर्म द्वारा बैंक की शर्तों को स्वीकार करते हुए अनुबन्ध पत्र पर हस्ताक्षर किये जाने हेतु सहमति प्रदान की गयी। इस प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत पूर्व में ऋण प्राप्त करने में जो कठिनाई आ रही थी उसका समाधान किया गया।

बैठक में बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एच0डी0एफ0सी0 बैंक, यूनियन बैंक, पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, एक्सिस बैंक कैनरा बैंक आदि बैंकों ने प्रतिभाग किया ।

बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper