प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत समस्त पात्र कृषकों से संतृप्तीकरण के उद्देश्य से वृहद ग्राम पंचायतों में शिविर का किया जाएगा आयोजन
बरेली, 17 मई। उप कृषि निदेशक डॉ0 दीदार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत समस्त पात्र कृषकों से संतृप्तीकरण के उद्देश्य से वृहद ग्राम पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। लखनऊ ट्रिब्यून से वार्ता में उन्होंने बताया कि योजना के अन्तर्गत 12वीं किस्त निर्गत करने के लिए कृषकों के भूलेख का सत्यापन कर अपलोड करने की कार्यवाही आवश्यक की गई थी एवं पुनः 13वीं किस्त निर्गत करने से पूर्व सभी पात्र कृषकों के बैंक खाते को आधार से लिंक किया जाना अनिवार्य किया गया था। उन्होंने कहा कि पुनः 14वीं किस्त निर्गत करने के लिए लाभार्थी कृषकों का ई0के0वाई0सी0 होना अनिवार्य किया गया है। यह संभव है कि कतिपय कृषक
रह गये हैं जो इस योजना के लाभ हेतु पात्र हैं, परन्तु अभी तक विभिन्न कारणों जैसे कृषक द्वारा पात्र होते हुए भी पी0एम0 किसान पोर्टल पर अभी तक ओपन सोर्स से आवेदन नहीं करने, कृषक द्वारा ओपेन सोर्स से किया गया आवेदन विभिन्न कारणों से लंबित होने, भूलेख के अध्यावधिक न हो पाने अथवा पूर्व में स्वीकृत कृषकों का भूलेख का सत्यापन होने के पश्चात भी आधार का लिंक बैंक खाते से नहीं हो पाया हो पाने के कारण लाभ प्राप्त करने से वंचित हो गये हैं।
उप कृषि निदेशक ने कहा कि अभी तक योजना के लाभ से वंचित सभी पात्र कृषकों को लाभ दिलाने हेतु दिनांक 22.05.2023 से दिनांक 10.06.2023 तक एक व्यापक ‘‘पी0एम0 किसान लाभार्थी संतृप्तीकरण अभियान’’ संचालित किया जायेगा। जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में सम्बन्धित ग्राम प्रधानों के नेतृत्व में चलाये जाने वाले इस अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में सभी संबंधित विभागों के कर्मचारियों की उपस्थिति में ग्राम पंचायत की बैठक/शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिविर में ऐसे पात्र कृषक जिन्हें विभिन्न कारणों से लाभ नहीं मिल पा रहा है, का डाटा व अभिलेख पूर्ण कराते हुए समस्त ग्राम पंचायतों को इस योजना से संतृप्त किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शिविर में ग्राम प्रधान सहित राजस्व विभाग, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे तथा मौके पर ही पी0एम0 किसान से वंचित लाभार्थियों अथवा ऐसे लाभार्थियों का चिन्हीकरण कर, जिनको किन्ही कारणों से योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, से आवश्यक अभिलेख प्राप्त कर मौके पर ही समस्या का निराकरण करेंगे। कृषक बंधु शिविर के सम्बन्ध में पी0एम0 किसान हेल्पडेस्क (मोबाइल नंबर 7310504980 एवं 7983708328) पर सम्पर्क कर भी सहायता/जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट