प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से छूटे किसानों के लिए ग्राम पंचायतों में शिविर
सोनभद्र,”हर किसान का होगा सम्मान “की भावना को सर्वोपरि रख प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जो किसान किसी भी कारण से लाभान्वित नहीं हो पा रहे थे उन्हें इस योजना का लाभ दिलाने हेतु 22मई से 10 जून तक ग्राम पंचायतों में शिविर लगा कर उनकी समस्याओं का निराकरण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कराया जा रहा है।
इसी क्रम में नगवां ब्लॉक के रइयां गाँव में आयोजित शिविर का निरीक्षण ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह ने किया।इस दौरान पंचायत सहायक व बैंक से सम्बन्धित लोग अनुपस्थित मिले जिससे उपस्थित किसानों को काफी समस्या आ रही थी जिसे मुख्य विकास अधिकारी महोदय एवं उप निदेशक कृषि को अवगत करा दिया गया।
किसान भाइयों से निवेदन किया गया कि जो अभी तक इस योजना से वंचित हैं रोस्टर के अनुसार अपने-अपने ग्राम पंचायतों में लगने वाले शिविर में पहुँच कर अपनी समस्याओं का निराकरण करायें।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र