प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजनान्तर्गत एक दिवसीय खाद्य उद्योग मेले का आयोजन
बरेली: जिला उद्यान अधिकारी श्री पुनीत कुमार पाठक ने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना (PMFME) योजनान्तर्गत एक दिवसीय खाद्य उद्योग मेले का आयोजन प्रधानाचार्य खाद्य विज्ञान प्रसंस्करण कार्यालय परिसर में किया गया। जिसमें जनपद के डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन श्री फैजल हुसैन, श्री सुबोध सिंह, श्री अभय अग्रवाल एवं श्री हेमपाल द्वारा प्रतिभाग किया। खाद्य मेले में लगभग 50 से अधिक उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। खाद्य मेले में जिला उद्यान अधिकारी एवं प्रधानाचार्य, राजकीय खाद्य विज्ञान केन्द्र द्वारा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। समस्त डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन (DRP) द्वारा भी उद्यमियों को कैसे आवेदन करें आदि के बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। खाद्य उद्योग मेले में श्री मोहन लाल उद्यान निरीक्षक, श्री अतुल गंगवार सहायक उद्यान निरीक्षक एवं श्री अंशिल कनिष्ठ सहायक उपस्थित रहे।
बरेली से ए सी सकसेना ।