प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला योजना की बैठक, स्थानीय क्षेत्र के विकास पर समर्पित रहा जिला योजना समिति की बैठक
सोनभद्र,जिला योजना वर्ष-2022-23 की बैठक राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क पंजीयन उ0प्र0 व जनपद के प्रभारी मंत्री श्री रविन्द्र जायसवाल की अध्यक्षता में विधान परिषद सदस्य श्री विनीत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधिका पटेल,विधायक सदर श्री भूपेश चौबे, विधायक घोरावल श्री अनिल कुमार मौर्य, विधाायक दुद्धी श्री राम दुलार गोड़, ब्लाक प्रमुखगण, जिला पंचायत सदस्यगण व अन्य जिला योजना के नामित सदस्यगण, जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। जिला योजना समिति की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी मंत्री श्री रविन्द्र जायसवाल ने सभी जनप्रतिनिधिगणों के आवश्यक प्रस्ताव व सुझाव को गम्भीरता से सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किए कि जनपद के विकास के दृष्टि से जनप्रतिनिधिगणों के आवश्यक प्रस्ताव व सुझावों को प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जिला योजना वर्ष-2022-23 में प्राप्त सभी प्रस्तावों को जनहितार्थ कराने पर बल दिया। इस अवसर पर विधायकगण व अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने स्थानीय क्षेत्र विशेष से सम्बन्धित आधारभूत सुविधाओं की प्राप्ति के क्रम में प्रभारी मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया, जिस पर मंत्री जी ने आश्वस्त किया कि सभी जनप्रतिनिधियों के स्थानीय कार्यो के प्रस्ताव को संस्तुति प्रदान करते हुए व्यापक तौर पर जनपद के समग्र विकास पर बल दिया जाएगा। इस सन्दर्भ में उन्होंने जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह व मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार से कहा कि जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों को सुशासन व जनकल्याणकारी कार्यो के क्रम में पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाय। बैठक में जनपद सोनभद्र की वार्षिक जिला योजना वर्ष 2022-23 तैयार किये जाने हेतु राज्य संसाधनों के रूप में रू0 346 करोड़ 86 लाख का परिव्यय का अनुमोदन प्रदान किया गया। शासन की प्राथमिकताओं एवं दिशा-निर्देशों के क्रम में जनपद की वार्षिक जिला योजना में उल्लेखनीय तथ्य प्रस्ताव निर्धारित किया गया है तथा वर्ष-2023-24 के लिए रू0 728 करोड़ 90 लाख के प्रस्ताव पर चर्चा की गयी और जिले के विकास पर बल दिया गया।
इस अवसर पर मा0 प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना के अन्तर्गत समूह गठन के माध्यम से लोगों को गरीबी रेखा के ऊपर उठाने हेतु ऋण/अनुदान उपलब्ध कराया जाये, महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पर्क मार्ग, जल संचयन तथा पशुओं के पानी पीने हेतु तालाब आदि के निर्माण एवं रख-रखाव कार्य पर क्षेत्रीय निवासियों को रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य किया जाये एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत कार्यक्रम के अन्तर्गत गाँव में रात्रि के समय प्रकाश व्यवस्था हेतु सोलर स्ट्रीट लाईट की स्थापना बल दिया गया, स्थापना के पश्चात् संयंत्र को ग्राम पंचायत को स्थानान्तरित कर दिया जाये। वर्ष 2022-23 में सोलर स्ट्रीट लाईट की स्थापना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित व्यक्तियों का शहरी क्षेत्र में पलायन रोकने तथा ग्रामीण क्षेत्र में ही रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से व्यक्तिगत उद्यमियों को वित्तीय सहायता बैंकों के माध्यम से प्रदान की गयी है। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी कार्यों को निर्धारित समय अवधि में पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये। बैठक के अन्त में जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि मा0 मंत्री जी द्वारा आज की जिला योजना की बैठक में जो भी दिशा-निर्देश दिये गये हैं, उसका अनुपालन सभी अधिकारी निर्धारित समय अवधि में पर्ण कराना सुनिश्चित करें्रगें। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी(वि/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चैहान, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी श्री आर0जी0 यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री विशाल सिंह, परियोजना निदेशक श्री आर0एस0 मौर्या, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री आर0पी0 यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हरिवंश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी श्री गौरी शंकर शुक्ला, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा श्री अशोक मिश्रा, प्रतिनिधिगण, सदस्यगण जिला पंचायत, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र