प्रयागराज में पेट्रोल भराने के दौरान आपस में भिड़े दो युवक, चली गोली

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश की संगम नगरी कही जाने वाले शहर प्रयागराज में एक ऐसी वारदात सामने आई है जिससे सभी सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो इतना बड़ा कदम उठा लिया। दरअसल नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक अपराधी ने युवक पर तमंचे से फायर कर दिया। यह वारदात पेट्रोल पंप में हुई। पेट्रोल भरने के दौरान आपस में दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद तमंचा लेकर अपराधी ने युवक को दौड़ा लिया और गोली मारकर खून से लथपथ कर दिया।

पुलिस की तलाश है जारी
युवक को गोली लगने से उसकी हालत गंभीर हो गई जिसके बाद उसे इलाज के लिए पहले स्थानीय फिर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इसके घटना के बाद से पुलिस अपराधी की तलाश करने में लगी हुई है लेकिन अभी वह पकड़ा नहीं गया है। इसी वजह से पुलिस की यह तलाश जारी है।

पेट्रोल पंप में हुई थी कहासुनी
जानकारी के मुताबिक नवाबगंज थाना क्षेत्र के पयासी का पूरा गांव निवासी 32 वर्षीय अनुज मिश्र सुबह पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने के लिए गया था। अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवा रहा था कि तभी उसकी किसी बात को लेकर किसी युवक से कहासुनी हो गई। दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि युवक ने अपने पास रखे तमंचा को निकाल लिया। यह देख अनुज घबराकर वहां से भागने लगा। इसी बीच दौड़ाकर उस युवक ने अनुज को गोली मार दी जिसके तुरंत बाद ही वह खून से लथपथ हो गया।

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल
उस युवक ने अनुज के भागने पर एक और गोली मार दी, जिससे लहूलुहान होकर वह गिर पड़ा। बताते हैं कि गोली मारने वाला युवक अपराधी है। इस वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। तो वहीं पेट्रोल पंप पर मौजूद लोगों की सूचना पर वहां नवाबगंज थाने की पुलिस पहुंची। खून से लथपथ अनुज मिश्रा को शहर के सीएचसी कौड़िहार में ले जाया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper