बरेली में पुलिस लाइन पर कुछ देर रुकी महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, अधिकारियों ने गुलदस्ता देकर किया स्वागत

बरेली: उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल कल सुबह बरेली पहुंची। उनका उड़न खटोला पुलिस लाइन पर उतरा। कमिश्नर श्रीमती संयुक्ता समद्दार, आईजी श्री रमित शर्मा, जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश कुमार चौरसिया समेत अन्य अधिकारियों ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस दौरान राज्यपाल ने बरेली में चल रही प्रशासनिक गतिविधियों का फीडबैक लिया। कमिश्नर ने उन्हें विकास कार्यों के बारे में संक्षिप्त जानकारी भी दी।

इससे पहले राज्यपाल के पहुंचने की सूचना आते ही पुलिस लाइन को छावनी में तब्दील कर दिया गया। यहां तक बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई। अंदर किसी का भी प्रवेश प्रतिबंधित था। पुलिस लाइन से आधा किलोमीटर दूर तक चप्पे-चप्पे पर अधिकारियों सहित पुलिस तैनात थी । महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ग्रेटर नोएडा जाते समय बरेली पुलिस लाइन में कुछ छणों के लिए रूकी। पुलिस लाइन में राज्यपाल के हेलीकॉप्टर ने कुछ देर रुककर ईंधन भरा उसके बाद वह नोएडा के लिए रवाना हो गई ।

बरेली से ए सी सकसेना ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper