बागपत में दोस्तों के साथ शराब पी रहे युवक की पीट-पीटकर हत्या, जाँच में जुटी पुलिस

बागपत. अग्रवाल मंडी टटीरी थाना क्षेत्र के बली गांव में रविवार रात दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहे व्यक्ति की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। जिसका शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतक के एक साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

बली गांव के रहने वाला ओम कुमार पुत्र सेलक राम रविवार रात अपने दोस्तों के साथ गांव के ही खैराती पुत्र अत्रे के घर में बैठकर शराब पी रहे थे। जिनके बीच देर रात मामूली कहासुनी को लेकर झगड़ा हो गया और देखते ही देखते मारपीट हो गई। बताया कि ओम कुमार की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

सुबह करीब पांच बजे पुलिस को घटना की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और साथ मे शराब पीने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

इस मामले में सीओ विजय चौधरी का कहना है कि बली गांव में रविवार रात ओम कुमार की हत्या हुई है। जिसमे परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper