बाराबंकी में एक दिवसीय निवेशक शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन

बाराबंकी: माह फरवरी 2022 में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की तैयारियों के क्रम में आज दिनांक 19.12.2022 को मा0 राज्य मंत्री श्री सतीश चन्द्र शर्मा जी के मुख्य आथित्व में एक दिवसीय निवेशक शिखर सम्मेलन का आयोजन मे0 अंकुर टेªडर्स, ए-6/7, औद्योगिक क्षेत्र, कुर्सी रोड, जिला बाराबंकी में सम्पन्न हुआ, जिसमें जनपद को आवण्टित लक्ष्य रू0 500.00 करोड़ की पूर्ति हेतु जनपद के भावी निवेशकों/उद्यमियों से निवेश-प्रस्ताव आमंत्रित किये गये।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सतीश चन्द्र शर्मा जी, मा0 मंत्री जी, खाद्य एवं रसद विभाग, उ0प्र0सरकार ने जिला प्रशासन बाराबंकी के साथ एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित करने वाले सभी उद्यमियों/निवेशकों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी तथा आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार की तरफ से उनकी सभी आवश्यकताएं प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण की जायेगी, उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व्यापार अनुकूल वातावरण तथा रोजगार के नये अवसर सृजित करने हेतु कटिबद्ध है, तथा इस हेतु निरन्तर जिला प्रशासन उद्यमियों/निवेशकों के साथ समन्वय स्थापित करने हेतु लक्ष्य प्राप्ति हेतु कार्य कर रहे हैं। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री जी के संकल्प ‘‘रिफार्म परफॉर्म एण्ड ट्रॉसफार्म‘‘ की सिद्धि हेतु मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में हम सभी आगे बढ़ रहे हैं, उन्होनें कहा कि वैश्विक निवेश आमंत्रित करने हेतु प्रदेश के मा0 मंत्री गण व अधिकारी गण 20 प्रमुख देशों की यात्रा पर गये हैं, जहां से 10 से 12 फरवरी-2023 के मध्य लखनऊ में प्रस्तावित ‘‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट‘‘ हेतु व्यापक निवेश-प्रस्ताव मिलने की उम्मीद है। उन्होनें कहा कि प्रदेश 1057 किमी0 की एक्सप्रेसवे, 24 घंटे निर्बाद्ध विद्युत आपूर्ति, 03 अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, 09 हवाई अड्डे, 1000 मील रेलवे नेटवर्क, 20,000 एकड़ उपलब्ध लैंड बैंक, 75 विश्वविद्यालय, 4000 कॉलेज के साथ विकास के त्वरित पथ पर अग्रसर है। उन्होनें कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हमारे विकास की इस गति को नये आयाम प्रदान करेगी। इसके साथ ही उन्होनंे निवेशक शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन हेतु जिला प्रशासन को साधुवाद दिया।

इस अवसर पर मा0 विधायक-कुर्सी श्री साकेन्द्र प्रताप वर्मा जी ने उद्यमियों को स्थानीय उद्यम अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराये जाने हेतु आश्वासन देते हुये अपने पूर्ण सहयोग की बात कही। इस अवसर पर मण्डलायुक्त अयोध्या मण्डल, अयोध्या के श्री गौरव दयाल जी ने कहा कि निवेश को प्रोत्साहन व नवीन रोजगार सृजन हेतु ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट प्रस्तावित की गयी है। उन्होंने उपस्थित उद्यमियों से अनुरोध किया कि वे अपनी समस्याओं/सुझावों से अवगत करायें, ताकि प्रक्रियात्मक सुधारों को लागू किये जाने में सहायता मिल सके। उन्होने इस अवसर पर उपस्थिति निवेशको/उद्यमियों को हार्दिक अभिनन्दन करते हुये उन्हें शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में भी इस प्रकार के निवेशक सम्मेलन आयोजित करने हेतु जिला प्रशासन से अपेक्षा की।

जिलाधिकारी, बाराबंकी श्री अविनाश कुमार ने एक दिवसीय निवेशक शिखर सम्मेलन का आरम्भ करते हुये उपस्थित सभी उद्यमियों/निवेशकों का स्वागत किया। उन्होनें कहा कि इस निवेशक सम्मेलन के मुख्यतः दो उद्देश्य है- इन्टेण्ट (निवेश) आमंत्रित करना तथा लोगों की आवश्यकताओं को समझना। उन्होनें उद्यमियों से अनुरोध किया कि वे अपनी आवश्यकताओं व अपेक्षाओं से जिला प्रशासन को अवगत करायें ताकि जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक में उनकों प्राथमिकता के आधार पूर्ण कराया जा सका। उन्होनें इस अवसर पर उद्यमियों/निवेशकों से अधिक से अधिक निवेश-प्रस्ताव आमंत्रित कियें।

इस अवसर पर जिला प्रशासन की तरफ से श्रीमती शिवानी सिंह, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, बाराबंकी ने मे0 श्री विजय लक्ष्मी एग्रो इण्डस्ट्रीज प्रा0लि0, मे0 हाईटेक कंकरीट, मे0 अंकुर टेªडर्स एण्ड मैन्यूफैक्चरर्स, मे0 गणपति एग्री बिजनेस प्रा0लि0, मे0 रिलायन्स ग्रुप, मे0 इनवोमेडिक्स प्रा0लि0, मे0 सर्व बेवरेजेज प्रा0लि0, मे0 अग्रवाल फर्नीचर एण्ड मैटेªसेस, मे0 ट्रू पावर वायर एण्ड केबिल प्रा0लि0, मे0 श्री रानी सती इण्डस्ट्रीज, मे0 ग्रीन वेयर फैशन प्रा0लि0, मे0 दयाल ग्रुप, मे0 ओम एग्रो कोल्ड स्टोरेज, मे0 भारत एल्यूमिनियम एक्सट्रूजन प्रा0लि0, मे0 प्रेरणा एग्रो प्रोडक्ट्स, मे0 शकुन्तलम रिसोर्ट, इत्यादि के साथ जनपद को आवण्टित लक्ष्य रू0 500.00 करोड़ के सापेक्ष रू0 867.2 करोड़ के ‘‘इण्टेण्ट टू इन्वेस्ट‘‘ हस्ताक्षरित किये गये।

इस अवसर पर 04 तकनीकी-सत्रों में उपस्थिति उद्यमियों/निवेशकों/निर्यातकों को सपोर्ट प्रदान करने हेतु एम0एस0एम0ई पॉलिसी-2022, आई0आई0ई0पी0पी0-2022, निजी औद्योगिक पार्क की स्थापना से संबंधित, निवेश-सारथी पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया, हथकरघा एवं टेक्सटाइल्स पॉलिसी, प्रस्तावित खाद्य प्रसंस्करण नीति-2022, उ0प्र0 डेयरी फार्म विकास व डेयरी प्रोत्साहन नीति-2022, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, नवीनीकृत ऊर्जा स्त्रोत पर आधारित उद्योगों की स्थापना, प्रगतिशील कृषकों हेतु सम्पर्क कार्यक्रम, ई-कॉमर्स पोर्टल पर पंजीकरण हेतु वॉलमार्ट द्वारा प्रशिक्षण, निर्यात प्रोत्साहन हेतु केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं तथा उद्यमिता विकास व निवेश प्रोत्साहन हेतु यू0पी0 स्टार्टअप-2020 (संशोधन-2022), सूचना प्रोद्यौगिकी नीति-2022 का प्रस्तुतीकरण किया गया।

इस अवसर पर श्री साकेन्द्र प्रताप वर्मा, मा0विधायक-कुर्सी, श्री गौरव दयाल, आयुक्त, अयोध्या मण्डल, अयोध्या, श्री अविनाश कुमार, जिलाधिकारी, बाराबंकी, श्री दिनेश प्रताप सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बाराबंकी, श्रीमती एकता सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, बाराबंकी, श्री अमित कुमार, संयुक्त निदेशक, विदेश व्यपार, कानपुर, श्री अशोक कुमार अग्रवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आई0आई0ए0, श्री प्रमित कुमार सिंह, चेयरमैन-आई0आई0ए0 बाराबंकी चैप्टर, श्रीमती शिवानी सिंह, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, बाराबंकी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी गण जनपद के भावी निवेशकों/उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper