बाराबंकी में विक्षिप्त युवक को चोर समझकर ग्रामीणों ने बांधकर पीटा

बाराबंकी। ग्रामीणों ने रात में गांव में घूम रहे एक युवक को चोर समझकर पकड़ लिया और पेड़ से रस्सा से बांधकर जमकर पिटाई कर दी। उसके बाद पुलिस को सूचना देकर उसे सौंप दिया। पुलिस ने घायल को सीएचसी हैदरगढ़ में इलाज करवाया है। उसके बाद पूछताछ करने के बाद मानसिक विक्षिप्त युवक बताया गया तो बगैर कार्रवाई के छोड़ दिया ।

हैदरगढ़ कोतवाली के दौलतपुर गांव में 7 अगस्त की रात रायबरेली जिले के डलमऊ थाना के गांव बच्चा सिंह निवासी आमा तथा राहुल सिंह 30 पुत्र कल्लू सिंह एक सत्ता पक्ष के कद्दावर नेता के घर के पास ग्रामीणों को दिखाई पड़ा। ग्रामीणों ने उसे देखकर गांव के तमाम लोगों आवाज देकर बुला लिया। जब गांव के लोग इकट्ठा हो गए तो युवक को पेड़ में रस्सी से जकड़ कर उसकी पिटाई कर दी।

इतना ही नहीं उसे पुलिस को भी बुलाकर सौंप दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल का इलाज करवाया और उससे पूछताछ की। जिस पर उसने अपना नाम व पता बताया। पुलिस ने घायल के परिवारजन को बुलाया। परिवार के लोग आए और उसे मानसिक विक्षिप्त बताया तो पुलिस ने उसे छोड़ दिया।

कोतवाली प्रभारी हैदरगढ़ बृजेश वर्मा ने बताया कि दौलतपुर के ग्रामीणों ने राहुल सिंह को चोर समझकर पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी थी। पुलिस ने राहुल सिंह के बारे में जानकारी ली तो पता चला मानसिक विक्षिप्त है इसलिए बगैर कार्रवाई के उसे छोड़ दिया गया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper