बाल कल्याण समिति ने बालिका को माता एवं भाई से मिलाया

रायबरेली: गुमशुदा हालत में मिली बालिका जिला बाल कल्याण समिति के द्वारा बालिका गृह रायबरेली में संरक्षित रखा गया था। इसके बाद कई दौर के काउंसलिंग करने पर मंगलवार को उसके माता एवं भाई से मिलवाया गया। बालिका जौनपुर की बताई जा रही थी बाद में जौनपुर में उनके भाई से संपर्क किया गया और बाल कल्याण समिति रायबरेली आने के लिए बोला गया ऐसी स्थिति में उनकी माता एवं उनके भाई बाल कल्याण समिति रायबरेली आए और उनसे मुलाकात की। बालिका को बालिका गृह से लाकर बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने माता एवं भाई को सुपुर्द किया

बाल कल्याण समिति ने बताया गया कि बच्चों के कथन अनुसार उनके अभिभावकों व निवास स्थान की तालाश की प्रक्रिया जारी रखी गई और अंततः सफलता हासिल हुई और बालिका को उनके माता एवं भाई को सौंप दिया गया। ज्ञातव्य हो कि गुमशुदा स्थिति में प्राप्त बच्चों के नाम व पता उन बच्चों के द्वारा ही बताया गया है।

माता एवं भाई से मिलकर काफी खुश थी बालिका ने बताया की गलती से मैं रायबरेली चली आई थी बालिका जौनपुर की रहने वाली है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper