बिहार के हाजीपुर में होटल पर फायरिंग, ग्राहक समेत 2 की मौत

हाजीपुर: बिहार के वैशाली जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक होटल पर गोलीबारी कर दी, जिसमे होटल मालिक समेत दो लोगों की मौत हो गई। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 22 के चौरसिया चौक के समीप बसंत विहार लाइन होटल पर गुरुवार देर शाम अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस घटना में गोली लगने से एक परिवार के चालक और होटल मालिक के भाई की मौत हो गई।

हाजीपुर (सदर) के अनुमंडल पुलिस अधिकारी राघव दयाल ने बताया कि मृतकों की पहचान सुल्तानपुर निवासी लाला राय और होटल काउंटर पर बैठे होटल मालिक के भाई विवेक उर्फ पेंटर के रूप में की गई है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper