बी0एल0बी0सी0 त्रैमास/विकास खण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक 17 मई से 15 जून,2023 तक

सोनभद्र, अग्रणी जिला प्रबन्धक ने जानकारी देते हुए बताया कि बी0एल0बी0सी0 त्रैमास/विकास खण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक 17 मई से 15 जून,2023 तक होना निर्धारित की गयी है, उन्होंने बताया कि 15 मई, 202 को नगवाॅ की बैठक विकास खण्ड नगवां मेें सायं 03.30 बजे से की जायेगी। इसी प्रकार से 18 मई, 2023 को चतरा की बैठक विकास खण्ड चतरा मेें सायं 03.30 बजे से, 19 मई, 2023 को राबर्ट्सगंज की बैठक विकास खण्ड राबर्ट्सगंज मेें सायं 03.30 बजे से, 22 मई, 2023 को घोरावल की बैठक विकास खण्ड घोरावल मेें सायं 03.30 बजे से, 23 मई, 2023 को करमा की बैठक आर्यावर्त बैंक, करमा शाखा मेें सायं 03.30 बजे से, 25 मई, 2023 को बभनी की बैठक विकास खण्ड बभनी मेें सायं 03.30 बजे से, 29 मई, 2023 को चोपन की बैठक विकास खण्ड चोपन मेें सायं 03.30 बजे से, 01 जून, 2023 को दुद्धी की बैठक विकास खण्ड दुद्धी मेें सायं 03.30 बजे से, 08 जून, 2023 को कोन की बैठक इण्डियन बैंक कोन शाखा मेें सायं 03.30 बजे से व 15 जून, 2023 को म्योरपुर की बैठक इण्डियन बैंक, रेनुकूट शाखा मेें सायं 03.30 बजे से किया जाना निर्धारित की गयी है।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper