बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के अंतर्गत जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

बरेली, 21 मई। उप निदेशक महिला कल्याण/जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती नीता अहिरवार के निर्देशानुसार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत महिला शक्ति केंद्र महिला कल्याण विभाग से महिला कल्याण अधिकारी सोनम शर्मा द्वारा नेगपुर में श्रीमती बिंदु सक्सेना अध्यक्ष राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम महिलाओं एवं बच्चों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना एवं चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112, वूमन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090, एम्बुलेंस हेल्पलाइन नंबर 108, स्वास्थ्य सेवा नंबर 102 आदि के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही यह भी बताया कि महिलाओं को पुरुषों के समकक्ष समझा जाए, बेटा बेटी में किसी प्रकार का भेदभाव ना किया जाए और बालिकाओं को अधिक से अधिक शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया जाए व लिंग भेदभाव और कुरीतियों को समाप्त करने व महिलाओं के विरुद्ध हो रही हिंसा तथा भेदभाव को समाप्त करने के लिए सभी को जागरूक किया गया। गुड टच और बैड टच के बारे मे बच्चों को जानकारी दी गई साथ ही महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड-19), मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), विधवा पेंशन आदि योजनाओं से अवगत कराया गया एवं योजनाओं के पंपलेट भी वितरित किये गए।
कार्यक्रम में संस्थान से सचिव श्री नरेंद्र पाल, उपाध्यक्ष श्री राकेश कुमार मौर्य, महिलायें एवं बच्चों सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे । बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper