भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा को लेकर दोनों देशों के अधिकारियों की बैठक जनपद पीलीभीत में सम्पन्न

बरेली: इंडो-नेपाल सीमा की सुरक्षा को लेकर होने वाली तैयारियों की समीक्षा बैठक कल गांधी सभागार, जनपद पीलीभीत में सम्पन्न हुई। भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा को लेकर दोनों देशों के अधिकारियों की बैठक पीलीभीत में सम्पन्न हुई, इस बैठक में बरेली की मंडलायुक्त श्रीमती संयुक्ता समद्दार एवं बरेली के पुलिस महानिरीक्षक श्री रमित शर्मा भी पहुंचे और नेपाल सीमा से जुड़े मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने नेपाल सीमा पर पेट्रोलिंग तेज करने और सर्दी व कोहरे के मौसम में नेपाल के सभी रास्तों पर नजर रखने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी पीलीभीत श्री प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक पीलीभीत श्री दिनेश पी, अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत डॉ0 पवित्र मोहन त्रिपाठी, एसएसबी व स्थानीय खुफिया तंत्र के अधिकारी मौजूद रहे।

बरेली से ए सी सकसेना ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper