भारत-पाक युद्ध वर्ष 1971 के अमर योद्धाओं को ‘‘विजय दिवस‘‘ पर किया याद
बरेली: जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय बरेली ने कल वर्ष 1971 भारत-पाक युद्ध के वीरों को याद किया व उनके आश्रितों के साथ 1971 के युद्ध की यादों को ताजा किया। इस युद्ध में जनपद बरेली के वीर सैनिक योद्धाओं के नाम गनर यशवंत सिंह, कैप्टन पी0के0 जौहरी सेना मेडल, मेजर लाल बहादुर गुरंग वीर चक्र, सिपाही मुंशी लाल यादव, विंग कमांडर हरशेर सिंह गिल, सिपाही अंगन लाल, नायक चौटन सिंह सेना मेडल, पेटी ऑफिसर ए0के0 खन्ना और 1971 के युद्ध में घायल हुए सैनिकों के नाम सिपाही आनंद प्रसाद, नायक देव राम, लांस नायक हरी राम, सिपाही पूरज चन्द, सिपाही मोहन सिंह, नायक परम सिंह, नायक दामोदर सिंह, लांस नायक वीर सिंह नेगी व सिपाही लावा सिंह हैं ।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल श्री राघवेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि 16 दिसम्बर को हम सब ‘‘विजय दिवस‘‘ के रूप में मनाते हैं, जो कि 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध में हमारी सेनाओं की विजय का प्रतीक है। इस युद्ध में हमारी सेनाओं ने न केवल बंगलादेश को आजाद कराया बल्कि पाक सेना के 93,000 से अधिक सैनिकों से आत्मसमर्पण भी कराया था। इस लड़ाई में इतने अधिक सैनिकों से आत्मसमर्पण कराके भारत वर्ष की सेना ने विश्व के सभी देशों को चौंका दिया था। इतिहास में 93,000 सैनिकों से आत्मसमर्पण किसी भी देश की सेना ने नहीं करवाया है।
इस कार्यक्रम को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के कर्मचारी श्री राममूर्ति सिंह यादव, श्रीमती प्रभा, श्रीमती पंकज, श्री लियाकत अली, श्री जीत सिंह, श्री जगदीश सहित भूतपूर्व सैनिक व उनके आश्रितों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया । बरेली से ए सी सक्सेना ।