भोजपुरी फिल्मों के डायरेक्टर,प्रोड्यूसर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत,जांच में सोनभद्र जुटी पुलिस

सोनभद्र,नगर में मिशन हॉस्पिटल के पास स्थित निजी होटल में बुधवार की सुबह भोजपुरी फिल्मों के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर 60 वर्षीय सुभाष चंद्र तिवारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बेड पर पाया गया। उसके पास से आधार कार्ड मिला है।
मृतक वाराणसी के शंकर विहार कालोनी भिखारीपुर के निवासी हैं। वे अपनी 40 सदस्यीय टीम के साथ होटल में पिछले 11 मई से ठहरे हुए थे। यहां वे भोजपुरी फिल्म “दो दिल बंधे एक डोरी से” की शूटिंग कर रहे थे।
मंगलवार को ही फिल्म की शूटिंग खत्म हुई। इससे पहले उन्हें सीने में दर्द उठा तो साईं अस्पताल में उन्होंने अपने को दिखाया और फिर ठीक लगने पर शूटिंग पूरी करने गौरीशंकर चले गए। वहां से शूटिंग खत्म करने के बाद होटल पर लौटे। यहां सभी का पेमेंट करने के बाद रात करीब 10 बजे होटल के कमरे में सोने चले गए।
बुधवार की सुबह करीब दस बजे तक उनके कमरे का दरवाजा न खुलने पर वहां तैनात कर्मचारियों ने होटल मालिक को जानकारी दी, होटल संचालक ने राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस को मामले से अवगत कराया। जिस पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह,लोढ़ी चौकी इंचार्ज संजय सिंह हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे।जहां पुलिस ने पहले दरवाजे के सिटकनी के पास के हिस्से को काटा और फिर दरवाजा खोला तो देखा कि शव बेड पर पड़ा हुआ है। पुलिस ने उनके जेब व अन्य सामानों की तलाशी ली है।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण की जानकारी मिल पाएगी।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper