मंडलायुक्त ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत पेयजल योजना के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया

बरेली: मंडलायुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे ने कल बरेली जनपद के विकासखण्ड बिथरी चैनपुर, ग्राम नाथू रम्पुरा में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत पेयजल योजना के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सिविल कार्य जैसे- स्टाफ क्वार्टर 90 प्रतिशत पूर्ण, बाउंड्री वॉल 90 प्रतिशत पूर्ण, पम्प हाउस 95 प्रतिशत पूर्ण एवं गृह संयोजन 407 नग के सापेक्ष 337 नग पूर्ण पाये ।

उन्होंने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत पेयजल योजना के अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता न बढ़ती जाए, नियमानुसार निर्माण कार्य को पूर्ण कराया जाए।

बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper