मंडलायुक्त ने परसाखेड़ा एसडब्लूसी मेन स्ट्रांग रूम व मतगणना केन्द्र का किया निरीक्षण
बरेली, 29 जनवरी। मंडलायुक्त श्रीमती संयुक्ता समद्दार ने आज परसाखेड़ा एसडब्लूसी मेन स्ट्रांग रूम व मतगणना केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि 30 जनवरी को सभी जिलों के 246 मतदान केंद्रों के बैलेट बॉक्स मतगणना हॉल में 9 जिलावार तालिकाओं पर प्राप्त किए जाएं। उन्होंने कहा कि बैलेट बॉक्स के बंद स्ट्रॉन्ग रूम को आरओ द्वारा सील किया जाए और सभी उम्मीदवार इस प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। सभी वीडियोग्राफी भी कराई जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस/पीएसी तैनात की गई है। स्ट्रॉन्ग रूम, आउटर क्वाड्रोन, इनर क्वाड्रोन में फोर्स लगा दी गई है। प्रभारी मुकेश प्रताप सिंह एसपी क्राइम बरेली हैं। स्ट्रॉन्ग रूम के लिए एक प्लाटून पीएसी तैनाती भी की गई है। उन्होंने कहा कि 14 टेबल पर मतगणना होगी। 1+2 की टीम और प्रत्येक टेबल पर 1 माइक्रो ऑब्जर्वर होगा। आरओ टेबल पर पूरी गणना होगी। आरओ सयुंक्ता समद्दार के साथ पर्यवेक्षक अनामिका सिंह एआरओ श्री शिवाकान्त द्विवेदी और एआरओ श्री अरुण कुमार होंगे। उन्होंने सभी उम्मीदवारों को 14 टेबल के लिए काउंटिंग एजेंट बनने है और प्रत्येक राउंड के नियमित अपडेट के लिए मीडिया सेंटर स्थापित किया जा रहा है। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी, अपर आयुक्त अरुण कुमार, ADEO / अपर ज़िलाधिकारी वि / रा संतोष सिंह , अपर जिलाधिकारी नगर डॉ. आर.डी. पांडेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट