मंडलायुक्त श्रीमती संयुक्ता समद्दार ने मंडलीय अधिकारियों के साथ की बैठक

बरेली, 09 अक्टूबर। मंडलायुक्त श्रीमती संयुक्ता समद्दार ने कल आयुक्त सभागार में मंडलीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, श्रम, पशुपालन, कृषि, लोक निर्माण, सिंचाई एवं जल संसाधन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंचायती राज , विद्युत, वन, वाणिज्यकर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, गन्ना, मत्स्य, लघु सिंचाई आदि विभागों के अधिकारियों से संचालित विभिन्न कार्यों व जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने ए0डी0 बेसिक व जे0डी0 माध्यमिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों में अभी तक विद्युतीकरण नहीं किया गया है ऐसे विद्यालयों को चिन्हित कर रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्युत विभाग से समन्वय कर छूटे हुए विद्यालयों को शीघ्र विद्युतीकरण कराया जाए। उन्होंने जल निगम को निर्देश दिए कि हर घर जल योजना के अंतर्गत मंडल के प्रत्येक जनपद के कार्य को तेजी से किया जाए इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।    उन्होंने निर्देश दिए कि ओवर हेड टैंक का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए।

मंडलायुक्त श्रीमती संयुक्ता समद्दार ने एडी हेल्थ को निर्देश दिए कि जननी सुरक्षा एवं मातृत्व स्वास्थ्य आदि की प्रगति लाना सुनिश्चित कराए। उन्होंने निर्देश दिए कि हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के साथ ही हेल्थ एटीएम मशीन जिला अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्थापित कराए जाने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि बूस्टर डोज प्रगति को बढ़ाया जाए और डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए फागिंग समय-समय पर करते रहे इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने वृहद गौसंरक्षण केंद्रों के जो अवशेष निमार्ण कार्य में रह गए हैं उनका शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सेतु निगम को निर्देश दिए कि लाल फाटक ओवरब्रिज के निर्माण कार्य को रेलवे से समन्वय कर माह नवंबर, 2022 तक निर्माण कार्य को पूर्ण किया जाए।

बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन श्री अरुण कुमार, अपर आयुक्त न्यायिक श्रीमती प्रीति जायसवाल, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्री भोलाराम, उपायुक्त उद्योग श्री ऋषि रंजन गोयल, उप निदेशक पंचायत श्री महेन्द्र सिंह, वन संरक्षक एवं क्षेत्रीय निदेशक सामाजिक वानिकी सहित अन्य मंडल स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper