मण्डलायुक्त ने कनहर सिंचाई परियोजना के अधिकारियों व कार्यदायी संस्था के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

सोनभद्र,आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने आज कनहर सिंचाई परियोजना बांध के निर्माण कार्य में आ रही समस्या के सम्बन्ध में अधिकारियों कालीन संस्था के अधिकारियों के साथ बैठक की, इस दौरान उन्होंने मॉडल के द्वारा पूरी परियोजना की जानकारी संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं से प्राप्त की। मंडलायुक्त मिर्जापुर ने विस्थापन में आ रही अनुरोध के बारे में उचित दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए, उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन परियोजना के कार्यों में तेजी लाया जाये, वन विभाग के भूमि को हस्तांतरित करने के बारे सम्बंधितों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान कनहर सिंचाई परियोजना के संबंधित अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 4143 परिवार विस्थापित होने का लक्ष्य था, जिसमें से लगभग 3500 परिवारों को विस्थापन पैकेट दे दिया गया है, विभागीय आशिकारीयों ने बताया की ज्यादातर लोग विस्थापित होने के एवज में मुआवजा प्राप्त कर चुके हैं, बावजूद इसके उक्त जमीन को खाली नहीं किया गया हैं, जिस पर मण्डला आयुक्त ने कहा बरसात का मौसम शुरू हो जाने पर पानी इकट्ठा हो जाएगा जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, इसलिए वह समय रहते अपने आप को विस्थापित किए गए स्थानों पर विस्थापित होना सुनिश्चित कर लें।
इस मौके पर आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने कनहर सिंचाई परियोजना बांध अमवार का निरीक्षण किया, इस दौरान कनहर सिंचाई में स्पिलवे व कंपोजिट सेक्शन का जायजा लिया , इस दौरान उन्होंने कहा कि कनहर परियोजना के निर्माण कार्य में और तेजी लाया जाए, परियोजना के निर्माण कार्य को निर्धारित समय में पूरा किया जाय, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बारती जाये, उन्होंने कहा कि बरसात होने से पहले ही जिन लोगों को मुआवजा दिया जा चुका है, वह निर्धारित अपने स्थान पर चले जाएं, जिससे वर्षा के पानी एकत्रित होने से किसी प्रकार की समस्या न होने पाए, मण्डला आयुक्त ने निर्माणाधीन कनहर परियोजना के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और मौके पर स्थिति का जायजा लिया, इस दौरान मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और उन्होंने कहा कि इस कार्य पर निगाह रखते हुए कार्य को समय रहते पूरा करा लें लें। निरीक्षण के दौरान के जिलाधिकारी श्री चंद्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी श्री सहदेव कुमार मिश्रा, उप जिलाधिकारी दुद्धी श्री श्याम प्रताप सिंह, संस्था के महाप्रबंधक संजीव कुमार, अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार सीमांत कुमार, अधिशासी अभियंता खंड 3 विनोद कुमार, खंड 1 के अधिशासीअभियंता वीर बहादुर सिंह, खंड 2 के रामाशीष, मोइनुद्दीन सहित अन्य अधिकारीगण व कार्यदायी संस्था के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper