महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर सदभावना मेले का आयोजन
बरेली, 10 अक्टूबर। महर्षि वाल्मीकि की जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन व वाल्मीकि सद्भावना मेला कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में 42वें वाल्मीकि सद्भावना मेले का कल माननीय पर्यावरण एवं वन मंत्री डा0 अरूण कुमार एवं माननीय सांसद श्री संतोष कुमार गंगवार ने महर्षि वाल्मीकि मन्दिर, जाटवपुरा में वाल्मीकि रामायण का संगीतमय पाठ एवं दीपदान कर शुभारम्भ किया।
माननीय सांसद श्री संतोष कुमार गंगवार ने रामायण की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला और उसमें भगवान श्री राम, लक्ष्मण तथा सीता के आदर्श चरित्र के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि श्रीराम को मर्यादा पुरूषोत्तम वाल्मीकि कृत रामायण ने ही बनाया। उन्होंने कहा कि आज समाज में विघटन व विखराव को रोकने के लिए रामायण की बहुत बड़ी भूमिका है। जीवन, अहिंसा व करुणा का संदेश वाल्मीकि ने दिया जो विश्व को तृप्त कर रहा है।
माननीय पर्यावरण एवं वन मंत्री डा0 अरूण कुमार ने कहा कि रामायण को सामाजिक समरसत्ता के लिए महान ग्रंथ बताया। उन्होंने कहा कि भगवान राम के वनगमन के दौरान आदिवासी महिला शबरी के झूठे बेर खाये, निषाद राज केवट की नाव से नदी पर कर समता और ममता का गान प्रकट किया। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि ने रामायण की रचना लाखों वर्ष पूर्व संस्कृत भाषा में की थी किन्तु समय-समय पर गौस्वामी तुलसीदास व पंडित राधेश्याम कथावाचक ने इसको सरल हिन्दी भाषा में प्रस्तुत किया।
मेले से पूर्व कल प्राचीन वाल्मीकि जी के मंदिर में श्री राम प्रकाश मिश्रा द्वारा प्रातः 8 बजे मंदिर में हवन पूजन यज्ञ हुआ। मेला अध्यक्ष श्री मनोज थपलियाल व अमृता थपलियाल द्वारा प्रातः प्रभात फेरी निकाली गई। मंदिर परिसर में ही संगीतमय रामायण का पाठ व 1000 दीपों का दीपदान कार्यक्रम किया गया। बिहारीपुर सब्जी मंडी से शोभायात्रा का आयोजन किया गया, शोभायात्रा चौपला रोड, बरेली कॉलेज, रोडवेज, श्यमतगंज चौराहा, मूर्ति नर्सिंग होम मार्ग से होते हुए वाल्मीकि सद्भावना मेला ग्राउंड में भव्य स्वागत किया गया। इसके पश्चात विभिन्न वाल्मीकि बस्तियों से होते हुए वाल्मीकि नई बस्ती सिटी सब्जी मंडी पर शोभायात्रा का समापन किया गया।
इस अवसर पर माननीय विधायक कैन्ट श्री संजीव अग्रवाल, मेला अध्यक्ष श्री मनोज थपलियाल, वरिष्ठ समाजसेवी श्री अनिल कुमार एडवोकेट, श्री सुनील दत्त, श्री योगेश कुमार बंटी, श्री रूपेश कुमार, श्री जुगल किशोर, श्री सौरभ कटेरिया, श्री अखिल विराट, श्री बंटी सिंह, श्री यश चौधरी आदि उपस्थित रहे।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट