महापौर के हाथों स्वीकृति प्रमाण पत्र पाकर खिले लाभार्थियों के चहरे
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 2 लाख 853 लाभार्थियों को 1341 करोड़ रुपये का ऑनलाइन हस्तांतरण किया। इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने कलेक्टर सभागार में 25 लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत लखनऊ के 58 हज़ार लाभार्थियों को 10 हजार लोन अवमुक्त किया गया। इस अवसर पर 10 हज़ार लोन में आलमबाग में चाय का ठेला लगाने वाली रीता सोनी और चौक में मटर खस्ता का ठेला लगाने वाले श्री अशोक कुमार को 20 हज़ार लोन का स्वीकृति प्रमाण पत्र महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा प्रदान किया गया साथ ही लखनऊ में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 853 लाभार्थियों को 50 हज़ार की पहली किश्त अवमुक्त करते हुए कुल 4 करोड़ 26 लाख 50 हज़ार रुपये अवमुक्त किये गए साथ ही 763 लाभार्थियों को डेढ़ लाख रुपये की दूसरी क़िस्त अवमुक्त करते हुए 11 करोड़ 44 लाख 50 हज़ार रुपये अवमुक्त किये गए, एवं 896 लाभार्थियों को 4 करोड़ 48 लाख रुपए प्रदान करते हुए कुल 20 करोड़ 19 लाख रुपये लखनऊ के लाभार्थियों को प्राप्त हुए जिनका महापौर ने स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया ।