महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया सफाई कर्मचारी नेता स्व० देवी प्रसाद वाल्मीकि की प्रतिमा का अनावरण

लखनऊ: महापौर संयुक्ता भाटिया ने निरालानगर में देवी प्रसाद मार्ग पर वरिष्ठ सफाई कर्मचारी नेता स्वर्गीय देवी प्रसाद वाल्मीकि की प्रतिमा का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया।

इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि देवी प्रसाद वाल्मीकि जी महान व्यक्तित्व के धनी थे, उन्होंने हमेशा सफाई कर्मचारी के हक की लड़ाई लड़ी। वह सफाई कर्मचारियों की हर संभव सहायता और सहयोग भी करते थे और कर्मचारियों का उत्पीड़न होने पर अधिकारियों के विरुध्द आवाज भी उठाते थे। मैने कार्यकारिणी की बैठक में उनके नाम पर यह सड़क की थी, और प्रतिमा स्थापित करने का भी प्रस्ताव पास किया था। आज यह प्रतिमा स्थापित हो गई है यह उनके कार्यों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, महापौर संयुक्ता भाटिया, नीरज बोरा, मुकेश शर्मा, पार्षद ज्योति शुक्ला, पृथ्वी गुप्ता, सगीर खान , वाल्मीकि सेवा संस्थान कब अध्यक्ष नरेश वाल्मीकि, कमल वाल्मीकि, पूर्व महापौर सुरेश अवस्थी जी, उनकी पत्नी शांति देवी, बहन कांति देवी, जगदीश चंद्र वाल्मीकि, सौरभ वाल्मीकि सहित अन्य जन मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper