महापौर संयुक्ता भाटिया ने कसे सुपरवाइजर के पेंच, सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश

लखनऊ: महापौर संयुक्ता भाटिया ने नगर निगम मुख्यालय में शहर के समस्त सफाई सुपरवाइजरों की बैठक बुलाकर सफाई कार्य की प्रगति की समीक्षा की और सुपरवाइजरों के पेंच कसे। इस दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया ने सफाई कार्य के दौरान सुपरवाइजरों को क्षेत्र में आ रही समस्याओं को भी जाना और अधिकारियों को उसके निस्तारण के निर्देश भी दिए।

महापौर द्वारा बैठक में सुपरवाइजर को निम्न निर्देश दिए गए।
– प्रत्येक सफाईकर्मी द्वारा अपने हदबन्दी में पूर्ण समय रहकर स्वीपिंग कार्य करते हुए कूड़ा उठाकर पास के डंपिंग पॉइंट पर डाला जाएगा।
– कोई भी सफाईकर्मी सफाई करने के बाद नालियों में कूड़ा नही डालेगा।
– सभी सुपरवाइजर द्वारा नियमित सभी सडको और नालियों की सफाई नियमित करते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी को फ़ोटो प्रेषित करेंगे।
– महापौर ने मुख्य अभियंता आरआर को 500 नए हत्थु ठेके खरीदकर सुपरवाइजरो को बांटने के निर्देश दिए।
– महापौर ने ईकोग्रीन की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर की।
– महापौर ने समस्त जोनल सैनिट्री अफसर को जोन में समस्त सडको और नालियों को विशेष सफाई कराने के निर्देश दिए।

इस दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया के साथ नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह, यमुनाधर चौहान सहित समस्त जोनल सेनेटरी अफसर और सुपरवाइजर मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper