महामहिम राज्यपाल की अध्यक्षता में रूहेलखंड विश्वविद्यालय से सम्बद्ध राजकीय एवं एडेड कालेजों के प्राचार्यों की बैठक सम्पन्न

बरेली ,16 मई । महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति महोदया श्रीमती आनंदी बेन पटेल की अध्यक्षता में रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली से संबद्ध राजकीय एवं एडेड महाविद्यालयो के प्राचार्यों के साथ एक बैठक का आयोजन रोहिलखंड इनक्यूबेशन फाउंडेशन के हॉल में आयोजित किया गया। उपरोक्त बैठक में माननीय कुलपति प्रोफ़ेसर के.पी. सिंह एवं कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डा. संध्या रानी आदि उपस्थित रहे। उपरोक्त बैठक में महाविद्यालयों के प्राचार्यों से वार्तालाप किया गया और कॉलेज संचालन के विषय में उनके सम्यक सुझाव आमंत्रित किए गए। महामहिम राज्यपाल द्वारा महाविद्यालयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

रोहिलखंड इनक्यूबेशन फाउंडेशन में एक अन्य बैठक बरेली मुरादाबाद मंडल के निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के साथ हुई। उपरोक्त बैठक में उच्च शिक्षा के उन्नयन एवं विद्यार्थियों के प्रवेश, बेहतर पाठ्यक्रम आदि विषयों पर चर्चा हुई। उपरोक्त बैठक में इन्वर्टिस विश्वविद्यालय बरेली, टीएमयू विश्वविद्यालय मुरादाबाद, विवेक यूनिवर्सिटी बिजनौर आदि ने सहभागिता की । बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper