महाराष्ट्र: पूर्व केंद्रीय गृह सचिव डॉ. माधव गोडबोले का निधन, पुणे में ली आखिरी सांस
पुणे: पूर्व केंद्रीय गृह सचिव डॉ माधव गोडबोले (Former Union Home Secretary Dr Madhav Godbole) का सोमवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) शहर में उनके आवास पर हृदय गति रुकने से निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह 85 वर्ष के थे। मार्च 1993 में भारतीय प्रशासनिक सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने से पहले, गोडबोले ने केंद्रीय गृह सचिव के रूप में कार्य किया।
उन्होंने केंद्र में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा शहरी विकास विभाग के सचिव और महाराष्ट्र सरकार के प्रमुख वित्त सचिव के रूप में भी काम किया था। गोडबोले ने नीतिगत फैसलों पर 20 से अधिक किताबें भी लिखी थीं। उनके परिवार में उनकी पत्नी सुजाता, पुत्र राहुल, पुत्री मीरा हैं।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------