महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से प्रख्यात त्रिवटी नाथ मंदिर में भव्य सांसकृतिक सन्ध्या का आयोजन किया गया

 

बरेली, 20 फरवरी । महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से प्रख्यात त्रिवटी नाथ मंदिर में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री माननीय डॉ0 अरुण कुमार जी थे। जबकि विशिष्ट अतिथि मा० ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि पटेल रहीं । कार्यक्रम का संचालन डा० अवनीश यादव ने किया।
माननीय मंत्री जी द्वारा माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीपार्चन के उपरांत श्री त्रिवटी नाथ सांग वेद संस्कृत महाविद्यालय के बच्चों द्वारा वैदिक मंगलाचरण, स्वागत गीत, अन्नपूर्णा स्तोत्र, शिव – तांडव- स्तोत्र एवं वेदपाठ की भव्य प्रस्तुति द्वारा कार्यक्रम को अत्यंत दिव्यता प्रदान की गई। इसके उपरांत अनुश्रुति महाविद्यालय से डा० हितु मिश्रा द्वारा भगवान शिव की स्तुति से सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया गया। इसी क्रम में रंग विनायक रंग मंडल दयादृष्टि चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सुश्री मेघा सक्सेना ने कथक प्रस्तुति से सभी श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। नव ज्योति नृत्य नाट्य संस्था की ओर से भगवान शिव पार्वती विवाह प्रस्तुति, बाबा अघोरी शिव मनन प्रस्तुति, भगवान अर्ध नारीश्वर नृत्य प्रस्तुति तथा गायन प्रस्तुतियों से वातावरण को पूर्णतः शिवमय बना दिया गया तथा श्रोताओं से भरपूर सराहना प्राप्त की। मानस सेवा समिति, से डा० बृजेश यादव और उनकी टीम ने सरल शंकर-भ्रमित कलियुग की भावपूर्ण प्रस्तुति से देवाधिदेव शिव के विभिन्न रूपों का मनोहारी चित्रण प्रस्तुत किया गया। देर रात तक चले इस सांस्कृतिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय मंत्री डा० अरुण कुमार जी ने कार्यक्रम की भव्यता की हृदय से सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार हमारी सनातन संस्कृति को अक्षुण्ण रखने के लिए कृतसंकल्प है।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि पटेल ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनों को आज की आवश्यकता है।
जिलाधिकारी श्री शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि भगवान शिव पार्वती के मिलन और परिणय के प्रसंग की प्रासंगिकता एवं तात्कालिक आवश्यकता को बड़े ही सूक्ष्मता से स्पष्ट करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित श्रोताओं से भरपूर सराहना प्राप्त की। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन का मंत्र भी दिया ।
कार्यक्रम के आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्री बृजपाल सिंह तथा ज़िला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह ने विभिन्न प्रस्तुतियों के दौरान कलाकारों का भरपूर उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में आर्केस्ट्रा पर श्री सुनील मैसी व उनकी टीम ने शानदार संगत देकर श्रोताओं से विशेष सराहना प्राप्त की ।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (नगर), सिटी मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper