माननीय पशुधन एवं दुग्ध विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री धर्मपाल सिंह ने सर्किट हाउस में मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ आगामी हज यात्रा के संबंध में की वार्ता

 

 

बरेली 19 मार्च। माननीय पशुधन एवं दुग्ध विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री धर्मपाल सिंह ने कल सर्किट हाउस में मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ आगामी हज यात्रा के संबंध में वार्ता सम्पन्न हुई।
मा0 मंत्री जी ने कहा कि इस्लाम धर्म में बरेली जनपद का अहम स्थान है। उन्होंने कहा कि हज एक धार्मिक यात्रा है, जिसमें अधिक से अधिक लोग सम्मिलित होते हैं। उन्होंने कहा कि हज यात्रा के सम्बन्ध में प्रदेश सरकार ने एक वेबसाइट जारी की है जिसके द्वारा हज की यात्रा में जा रहे यात्रियों का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हज यात्रा में 45 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को शामिल किया जायेगा तथा वह महिलाएं ग्रुप बनाकर यात्रा करेंगी। उन्होंने कहा कि हज यात्रा में रजिस्टेशन हेतु कल आखिरी तिथि थी, जिसे एक सप्ताह और बढ़ा दिया गया। उन्होंने कहा कि हज की यात्रा में वैक्सीनेशन की पूर्ण व्यवस्था सरकार द्वारा करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी यात्री को हज यात्रा हेतु प्रोफार्मा भरने में कठिनाई होती है तो उसकी पूर्ण सहायता करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार उर्दू तालीम को बेहतर बनाने में निरन्तर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि आज का युग कम्प्यूटराइज्ड युग है, जिसके द्वारा हम यहां से बैठकर अरब देशों की चीजों को बड़ी ही आसानी एवं खूबसूरती से देख सकते हैं।
मा0 मंत्री जी ने कहा कि हमारे भारत देश में विभिन्न भाषाएं बोली जाती है तथा प्रत्येक भाषा का अपना अलग-अलग महत्व है। इसलिए केन्द्र सरकार ने नई शिक्षा नीति के तहत प्राथमिक शिक्षा को मातृभाषा में प्रदान करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मदरसों में आधुनिकीकरण जिसमें कम्प्यूटर तथा विज्ञान आधारित शिक्षा पर जोर दे रहे है तथा वह सभी कार्य कर रही है जो विगत वर्षों में संभव नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान सभी धर्मों को समान महत्व देता है, प्रदेश सरकार भी सभी धर्मों एवं उनके सांस्कृतिक मूल्यों को समान महत्व दे रही है। उन्होंने कहा कि हज यात्रियों को हज यात्रा के दौरान सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी जो विगत वर्षों में उपलब्ध नहीं हो पा रही थी। उन्होंने कहा कि मुझे यह पूर्ण विश्वास है कि इस बार का हज यात्रा सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करायेंगे। बैठक में मुस्लिम धर्मगुरुओं सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के पश्चात मा0 मंत्री जी ने जनपद के पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता भी की।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper