माननीय मंत्री श्रम एवं सेवायोजन श्री अनिल राजभर ने तहसील नवाबगंज में निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण

बरेली, 16 फरवरी। माननीय मंत्री श्रम एवं सेवायोजन श्री अनिल राजभर ने कल उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय योजना के अन्तर्गत ग्राम अधकटा नजराना, तहसील नवाबगंज, जनपद बरेली में निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया।
मा0 मंत्री जी ने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के पुत्र-पुत्रियों एवं अनाथ बच्चों को कक्षा 06 से कक्षा 12 तक निःशुल्क आवासीय विद्यालय सहित शिक्षा प्रदान करने की उ0प्र0 सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा श्रमिकों के बच्चों को एवं अनाथ बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने तथा उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रदेश के प्रत्येक मंडल में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कराये जाने की योजना प्रारम्भ की गयी है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में 500 छात्र एवं 500 छात्राओं को निःशुल्क छात्रावास, मेस की व्यवस्था, साइंस लैब, कंप्यूटर लैब, एक्स्ट्रा करीकुलर लैब, खेल का मैदान एवं स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।
मा0 मंत्री जी ने कहा कि जनपद बरेली में निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण की धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त की तथा कार्यदायी संस्था, लोक निर्माण विभाग एवं निर्माण एजेंसी मेसर्स सी0के0 कंस्ट्रक्शन को निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं तेजी से कराये जाने के कडे़ निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक दशा में आगामी शैक्षणिक सत्र में सभी विद्यालयों में प्रवेश एवं शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी है इसलिए समयबद्ध रूप से गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार श्रमिकों के जीवन में खुशहाली लाये जाने के लिए प्रतिबद्ध है और श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के हितार्थ अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है, जिससे कि श्रमिकों को सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा प्राप्त हो सके।
निरीक्षण के समय माननीय विधायक नवाबगंज डॉ0 एम0पी0 आर्य, उप श्रमायुक्त, बरेली क्षेत्र डॉ0 दिव्य प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी नवाबगंज, अधीक्षण अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, खण्ड विकास अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper