मायावती ने सैन्य बलों में भर्ती की नई योजना ‘अग्निपथ’ को लेकर सरकार पर साधा निशाना

 

 

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने सैन्य बलों में भर्ती (Recruitment in the Armed Forces) की नई योजना ‘अग्निपथ'(Agneepath) को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने बृहस्पतिवार को सिलेसिलेवार किए ट्वीट में कहा, ‘सेना में काफी लम्बे समय तक भर्ती लम्बित रखने के बाद अब केन्द्र ने सेना में 4 वर्ष अल्पावधि वाली ‘अग्निवीर’ नई भर्ती योजना शुरू की है, उसको लुभावना व लाभकारी बताने के बावजूद देश का युवा वर्ग असंतुष्ट एवं आक्रोशित है। वे सेना भर्ती व्यवस्था को बदलने का खुलकर विरोध कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘उनका मानना है कि सेना व सरकारी नौकरी में पेंशन लाभ आदि को समाप्त करने के लिए ही सरकार सेना में जवानों की भर्ती की संख्या में कमी के साथ-साथ इसे मात्र चार साल के लिए सीमित कर रही है, जो घोर अनुचित तथा गरीब व ग्रामीण युवाओं, उनके परिवार के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।’ बसपा नेता ने कहा, ‘ देश में लोग पहले ही बढ़ती गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी तथा सरकार की गलत नीतियों व अहंकारी कार्यशैली आदि से दुःखी व त्रस्त हैं, ऐसे में सेना में नई भर्ती को लेकर युवा वर्ग में फैली बेचैनी अब निराशा उत्पन्न कर रही है।

सरकार तुरन्त अपने फैसले पर पुनर्विचार करे, यही बसपा की मांग है।” केंद्र ने मंगलवार को 17.5 साल से 21 साल तक के युवाओं को चार साल का सैन्य प्रशिक्षण देने वाली ‘अग्निपथ’ योजना की शुरुआत की थी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper