मा0 मंत्री श्री धर्मपाल सिंह जी ने विकासखंड मझगवां में मिनी ओलम्पिक-2023 का किया उद्घाटन
बरेली, 14 फरवरी। जनपद बरेली की तहसील आंवला, विकास खण्ड मझगवां में ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए मिनी ओलम्पिक-2023 आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि माननीय पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री श्री धर्मपाल सिंह जी ने मिनी ओलम्पिक-2023 का उद्घाटन किया। मा0 मंत्री जी ने हरी झण्डी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से छिपी प्रतिमाएं आगे जाकर समाज व देश का नाम रोशन करेंगी।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख मझगवां श्री यशवंत सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट