मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का बैनर वितरण कार्यक्रम संपन्न

बरेली, 18 मार्च। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी जी के निर्देश पर जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती नीता अहिरवार द्वारा कल समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को जिला विकास अधिकारी श्री अरुण कुमार की अध्यक्षता में मीटिंग करके मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बैनर वितरण किया और मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना बैनर में पात्रता की शर्तें छह श्रेणियों में सहायता राशि एवं आवेदन की प्रक्रिया का उल्लेख किया गया।
जिला विकास अधिकारी द्वारा समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए गए कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अधिक से अधिक पात्र लोगों के आवेदन भरवाए और इस बैनर को प्राथमिकता के जगह पर लगाए, जिससे अधिक से अधिक इसका प्रचार-प्रसार हो मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का आवेदन ऑनलाइन जन सेवा केंद्र से किया जाता है। इसमें कुल 15000 रुपए लाभार्थी को छह चरणों में प्रदान किए जाते हैं, प्रथम श्रेणी जन्म पर 2000 रुपए बालिका के टीकाकरण पूर्ण होने पर 1000 रुपए कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर 2000 रुपए कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 2000 रुपए कक्षा 9 में प्रवेश लेने पर 3000 रुपए और स्नातक के प्रथम वर्ष या 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में आवेदन लेने पर 5000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। आवेदन की पात्रता के लिए माता-पिता की दो संतान होना चाहिए, जिसमें बेटियों को लाभ दिया जाएगा। आय दो लाख से नीचे होना चाहिए, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक की पासबुक, स्कूल का रजिस्ट्रेशन आदि विभिन्न श्रेणियों के हिसाब से अभिलेख ऑनलाइन आवेदन के साथ संलग्न किए जाते हैं।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper