मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में माटीकला शिल्पकारों के लिए ऋण योजना

सोनभद्र,जिला ग्रामाद्योगा अधिकारी श्री अमितेश कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि उ प्र माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित ‘‘मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना‘‘ अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में माटीकला शिल्पकार जो माटी से निर्मित मूर्तियां, खिलौने, बर्तन, नरीयाॅ, थपुआ, भवन निर्माण सामग्री घरेलू उपयोग के उत्पाद, प्रेसर कुकर, घड़ा, सुराही, जग, कुल्हड़, गिलास, अचारदानी इत्यादि गृहोपयोगी एवं कलात्मक वस्तुएं बनाते हैं ‘‘विद्युत चलित चाक, पेन्टिग मशीन, पगमिल, इलेक्ट्रानिक भट्टी इत्यादि मशीने‘‘ खरीदने हेतु उद्यमियों को बैंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। योजनान्तर्गत धनराशि रूपया 10.00 लाख तक का ऋण विभाग द्वारा बैंको के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा, जिसमें उद्यमियों को टर्म लोन पर 25 प्रतिशत मार्जिनमनी अनुदान दिये जाने का प्राविधान है। योजनान्तर्गत लाभार्थियों की आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के हों,उद्यमी परम्परागत कारीगर हो, ऋण आवेदन पत्र हेतु निम्न प्रपत्र आवश्यक है, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं प्रशिक्षण प्राप्त उद्यमियों को वरीयता दी जायेगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक लाभार्थी 20 जून तक माटीकला बोर्ड की वेबसाइट upmatikalaboard.in पर आनलाइन व जिला ग्रामोद्योग कार्यालय से आफलाइन आवेदन किया जा सकता है, किसी भी प्रकार की जानकरी के लिए जिला ग्रामोद्योग कार्यालय नियर मिशन हास्पिटल पिपरी रोड रावर्ट्सगंज सोनभद्र में किसी भी कार्यालय कार्य दिवस पर सम्पर्क किया जा सकता है तथा दूरभाष नम्बर 9580503175, 8127311624 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper