मुख्य विकास अधिकारी ने किया 66वीं जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ

बरेली: मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश ने कल 66वीं जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का डोरी लाल स्टेडियम में दीप प्रज्जलन कर उदद्घाटन किया ,जिसमें संयुक्त शिक्षा निदेशक ने स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। जिला विद्यालय निरीक्षक श्री सुमारू प्रधान ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी तथा अतिथियों का स्वागत किया। रैली के आयोजक मेजर श्री जावेद खालिद ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।

संचालन करते हुए डॉक्टर श्री मेहंदी हसन ने कहा कि खेलों से समाज में एक नई ऊर्जा उत्पन्न होती है और आपसी भाईचारा कायम रहता है। श्री फरहान अहमद सैफी ने कहा की कोरोना के कारण पिछले 2 वर्षों से खेल की गतिविधियां शिथिल पड़ गई थी इसीलिए इस वर्ष खिलाड़ियों में बहुत ही जोशों खरोश दिखलाई पड़ रहा है क्रीड़ा सचिव श्री नईम अहमद ने बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया। एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज के क्रीड़ा अध्यापक श्री शाहिद रजा ने बैच लगाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्रीमती कुसुम लता राजपूत, सह जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गिरीश, डॉ मनोज कुमार, श्री आशीष कुमार, श्री शोएब सिद्दीकी, श्री एच.सी. गोस्वामी, श्रीमती चमन जहां अन्य प्रधानाचार्य उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे।

ए सी सकसेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper