मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश की अध्यक्षता में जिला क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति की बैठक हुई सम्पन्न

बरेली, 30 अप्रैल। मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश की अध्यक्षता में कल जिला क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने हेतु 09 थीम/विषय पर विचार विमर्श किया, जिसमें संबंधित विभागों के साथ फ्लैगशिप योजनाओं अंतर्गत ग्राम पंचायतों में कराए जाने वाले कार्यों पर चर्चा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण हेतु स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं समस्त विभागों के कार्यों को सम्मिलित करते हुए फ्लैगशिप योजनाओं को सम्मिलित करते हुए कार्य योजना का निर्माण किया जाए, जिससे कि ग्राम पंचायतों का समेकित विकास हो सके।
बैठक में नामित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी उपस्थित रहे ।बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper