मुजफ्फरनगर में कब्जाया बारातघर, दो पक्ष आमने-सामने, हंगामा
मुजफ्फरनगर। कोतवाली क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गांव में दबंगों ने पंचायती जमीन पर कब्जा कर ताला लगा दिया, जिसको लेकर काफी देर तक हंगामा रहा। ग्राम प्रधान में कब्जा करने वाले दबंगों की शिकायत पुलिस में की है।
मोहदीनपुर गांव में करीब 12 साल पूर्व बंजर जमीन पर सांसद निधि से एक बारात घर बनाया गया था, जिसमें शादी के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे। पिछले दिनों से गांव के कुछ दबंग लोगों ने बारात घर पर कब्जा कर उस पर अपना ताला लगा दिया है। दबंगों को ताला खोलने की बात कहते हैं तो वह गाली गलौज करते हैं, जिसको लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। बुधवार को दोनों पक्ष आमने सामने आ गए।
बताया गया है कि बारात घर पर कब्जे को लेकर अधिकारियों को शिकायत भी की गई है, जिसको वापस न लेने पर दबंगों ने जान से मारने की धमकी भी दी है। बुधवार को इसी बात को लेकर काफी देर तक हंगामा रहा। ग्राम प्रधान ने दबंगों की शिकायत और अपनी जान माल की सुरक्षा की मांग पुलिस से की है।