मुजफ्फरनगर में चाय पीने से एक ही परिवार के पांच बच्चों की हालत बिगड़ी, आनन-फानन में कराया भर्ती

मुजफ्फरनगर। गांव पटौली में चाय पीने के बाद पांच बच्चों को उल्टी व चक्कर आने से उनकी हालत बिगड़ गई। सूचना पर आस पड़ोस के अनेक लोग एकत्रित हो गए तथा आनन फानन में बच्चों को सीएचसी पर भर्ती कराया गया। भोपा थाना क्षेत्र के गांव पटौली में गुरुवार की सुबह इस्तखार की पत्नी खुशनुमा ने चाय बनाकर अपने पांचों बच्चों की दी, जिसके पांच मिनट बाद ही बेटी अक्शा (16), मिसबाह (12), मंतशा (8), बेटा फैजान (14) व शाहबान (6) को अचानक चक्कर आने लगे तथा उल्टी भी होने लगे।

सूचना पर आस पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए तथा आनन फानन में बच्चों को सीएचसी भोपा पर भर्ती कराया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. मुकीम अहमद ने बताया कि परिजनों का कहना है कि बीते बुधवार की शाम के खाने में सभी ने दाल खाई थी लेकिन सुबह चाय पीने के बाद हालत बिगड़ी है, हो सकता है दूध में कुछ मिला हो। माता-पिता ने चाय नहीं पी है, वे दोनों ठीक है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper