मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक के पैर में लगी गोली, दूसरा फरार

मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसे अस्पताल पहुंचाया गया। बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुई है। दबोचे गए बदमाश पर लूट, डकैती और दूसरे अपराध के दर्जनों आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। बदमाश का 1 साथी फरार हो गया है।

सीओ सदर यतेंद्र नागर ने बताया कि थाना चरथावल पुलिस एसएससी के निर्देश पर बदमाशों की धरपकड़ के लिए शुक्रवार देर रात चेकिंग कर रही थी। उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि पानीपत खटीमा राजमार्ग बाईपास पर कुछ बदमाश किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं।

पुलिस ने बताए स्थान पर चेकिंग शुरू की। उन्होंने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर दो संदिग्ध व्यक्ति आते नजर आए तो पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। लेकिन पुलिस के इशारे को नजरअंदाज कर चालक ने बाइक मोड़ कर फरार होने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी।

जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लगी। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। जिसकी पहचान अफजाल उर्फ सलमान उर्फ सुलेमान पुत्र जन्नत अली निवासी मिमलाना रोड थाना कोतवालीनगर मुजफ्फरनगर के रूप में हुई।

इसके अलावा पुलिस ने बताया कि बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, जिंदा कारतूस और बाइक बरामद किया गया है। दबोचे गए बदमाश पर लूट, डकैती के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। उसका साथी फरार हो गया है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper