मुज़फ्फरनगर में शामली जिले की अग्निवीरो की भर्ती 11 अक्तूबर को होगी
मुजफ्फरनगर। शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश अग्निवीर भर्ती रैली में भी बाधा बन गई। मैदान पर कीचड़ बन जाने और बारिश जारी रहने के कारण शामली जिले की तीनों तहसील की भर्ती रोकनी पड़ी। अब यह भर्ती 11 अक्तूबर को कराई जाएगी। भर्ती में शामिल होने पहुंचे शामली जनपद के करीब छह हजार युवाओं को इससे निराश होकर लौटना पड़ा।
मेरठ रोड स्थित नुमाइश मैदान पर बृहस्पतिवार रात 12 बजे से ही शामली सदर, ऊन और कैराना तहसील के अभ्यर्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। बारिश शुरू हुई तो रात से मुश्किलें खड़ी होनी शुरू हो गई थी। अभ्यर्थियों को नुमाइश ग्राउंड में प्रवेश दिया गया, इसके बाद रात के समय अभ्यर्थी चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे। मगर, बारिश के कारण शारीरिक भर्ती परीक्षा को शुरू नहीं कराया जा सका। सुबह नौ बजे तक बारिश रुकने का इंतजार किया गया, लेकिन मौसम खराब होने के कारण सेना के अधिकारियों ने तय किया कि शुक्रवार की भर्ती स्थगित रहेगी। अब यह भर्ती 11 अक्तूबर को होगी। अभ्यर्थियों को 10 अक्तूबर की रात में नुमाइश ग्राउंड पर रिपोर्ट करनी होगी। सुबह छह बजे से दौड़ की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। उधर, एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने रैली स्थल का निरीक्षण किया।
– स्टेडियम में पानी निकासी का इंतजाम नहीं
– जलनिकासी के लिए अब तक पंप नहीं मिला
– पर्याप्त मात्रा में सेना को नहीं मिला है रेत
– कर्मचारियों की कमी भी सामने आ रही
– वाटरप्रूफ तंबू नहीं होने से बारिश में परेशानी
– भर्ती स्थल के पास नहीं मिल रही हैं बसें
– जेसीबी भी सेना को नहीं कराई गई उपलब्ध
– ट्रैक पर रेत नहीं होने से बन रही है दलदल