मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज अहम मैचों के दौरान किताब पढ़ती नजर आती हैं। इसको लेकर अब तक दर्शकों की ओर से अटकलें लगायी जातीं रही हैं पर अब मिताली ने इसका खुलासा करते हुए कहा है कि वह ऐसा मैच के दबाव को कम करने के लिए करतीं हैं।
मिताली ने अभिनेता शाहरुख खान के एक शो में यह बात कही। इस शो में मिताली ने कहा, ‘जब आप मैदान पर होते हो और हर कोई आप की ओर देखता है तो उस वक्त यह केवल एक खेल नहीं होता। इसलिए, यह जरूरी है कि हम अपने लक्ष्य पर एकाग्र रहें और मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन करने का हम सबका अपना अलग तरीका है।’
मिताली ने कहा, ‘मैं मैच के दौरान होने वाले दबाव से निजाद पाने के लिए किताबें पढ़ती हूं। इससे मुझे शांत रहने और अच्छा प्रदर्शन देने के लिए प्रेरणा मिलती है।’ इस शो में शाहरुख ने कहा, ‘मैं एक दिन आपको महिला क्रिकेट टीम की कोच के रूप में देखना चाहता हूं।’ इसकी प्रतिक्रिया में मिताली बोलीं, ‘मैं हमेशा से अपना बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहती हूं।’
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------

------------------------------------------------------

--------------------------------------------------------

-------------------------------------------------------------------

---------------------------------------------

---------------------------------------------------------------

---------------------------------------------------------

--------------------------------------------------------------------------

-----------------------------------------------------------

--------------------------------------------------

-----------------------------------------------------------------------------------------
-----------
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------